August 16, 2019
चरित्र संदेह पर पत्नी को पीटा, अपराध कायम

बिलासपुर. महिला अपने सहेली से फोन पर बातें कर रही थी, उसी समय उसका पति आ धमका, और चरित्र संदेह करते हुए उस पर हमला कर दिया। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।सीपत थानाक्षेत्र के डीहपारा निवासी प्रतिमा मौवार खेती करती है, उसका पति बेरोजगार है, और आये दिन घर में विवाद करते रहता है। प्रतिमा की शादी हुए 8 साल हो चुके और उसके 2 बच्चे भी हैं। बुधवार की सुबह वह अपने सहेली से फोन पर बातें कर रही थी तभी उसका पति वहां पहुंच गया और महिला के चरित्र पर शंका करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला लहूलुहान हो गयी और वहां से किसी तरह भागकर पुलिस के पास पहुंची। सीपत पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 294,323 और 506 के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।