चलती ट्रेन से मोबाइल लूटने वाले गिरोह को जीआरपी ने पकड़ा

बिलासपुर. बिलासपुर एवं जीआरपी बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा चुचुहियापारा बिलासपुर क्षेत्र में दबिश देकर 03 संदिग्धों को जिनका नाम व पता 01.यूनुस उर्फ छोटू अली पिता युसूफ अली उम्र 22 वर्ष 02.नवी अली पिता युसूफ अली उम्र 22 वर्ष 03.अब्दुल तालिब पिता अब्दुल मोइन उम्र 19 वर्ष निवासी-गणेश नगर थाना -सिरगिट्टी जिला-बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया जिन से की गई पूछताछ के आधार पर कुल 8 नग अलग-अलग कंपनी और मॉडल के मोबाइल बरामद किए गए जोकि उनके द्वारा चुचुहियापारा महामाया मंदिर के निकट रेलवे लाइन पर आने जाने वाली रेलगाड़ियों से झपट्टा व डंडा मारकर गिराए गए थे। 8 नग मोबाइल की कीमत ₹1,73,000 को जीआरपी बिलासपुर के द्वारा जप्त कर उपरोक्त तीनों आरोपियों को जीआरपी बिलासपुर अपराध क्रमांक 186/19, धारा 379, 356(34) भा.द.वि.दिनांक-04.11.19 एवं 07/19 धारा 41(1-4) द.प्र.सं.,379(34)भा.द.सं.के मामले में गिरफ्तार किया गया।