चांपा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर. प्रभारी राजभाषा अधिकारी के मार्गदर्शन एवं सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी,चांपा की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.02.2021 को चांपा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई | बैठक में अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की समीक्षा की गई । इस बैठक में सभी सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही ।
उक्त बैठक में बसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई तथा पं.सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर चांपा के सुप्रसिध्द कवि श्री महावीर सोनी एवं डां रमाकांत सोनी द्वारा निराला जी की कविताओं के साथ – साथ अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया गया । साथ ही श्री विजय कुमार देवांगन,कार्यालय अधीक्षक,राजभाषा विभाग एवं श्री एस के सिंह ,एस एस ई/वि.सा.,चांपा ने भी अपनी स्वरचित कविता पढ़कर सुनाई । प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के विशेष अतिथि कवियों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं सदस्य कार्यालयों को लक्ष्य के अनुरुप राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।