चाइनीज सामान के बहिष्कार की मुहिम तेज, CAIT ने शुरू किया ऑनलाइन सर्वे
नई दिल्ली. चीनी उत्पादों के बहिष्कार और इस मुद्दे पर राष्ट्र की नब्ज जानने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने देश के व्यापारियों और लोगों के बीच कल रात से एक राष्ट्रीय ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया है, जिसमें चीनी सामान के बहिष्कार पर लोगों की राय मांगी गई है.
भरतिया और खंडेलवाल ने बताया कि कैट ने अपने ऑनलाइन सर्वेक्षण फॉर्म में 9 प्रश्न पोस्ट करके लोगों की राय ली है, जिसमें कैट ने पूछा है कि क्या आप सहमत हैं कि भारतीय सेना के खिलाफ चीन की आक्रामकता गलत है?, क्या आप लद्दाख में हालही में 20 बहादुर भारतीय सैनिकों की मौत के बाद दर्द महसूस करते हैं?, क्या आप सहमत हैं कि अब हमें हमें चीन को सबक सिखाना चाहिए? क्या आप भारतीय सेना के साथ खड़े हैं?, क्या आप चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए सहमत हैं?, क्या आप चीनी सामानों को न खरीदने एवं न ही बेचने का संकल्प ले रहे हैं?, क्या आप इस बात से सहमत हैं कि फिल्म स्टार्स और क्रिकेट स्टार्स को चीनी ब्रांड्स का विज्ञापन बंद कर देना चाहिए?, क्या आप इस बात से सहमत हैं कि भारत को चीनी कंपनियों को दिए गए सभी अनुबंध रद्द करने चाहिए?, क्या आप इस बात से सहमत हैं कि चीनी कंपनियों से कहा जाए की वो भारतीय स्टार्टअप्स में अपना निवेश वापस लें?
भरतिया और खंडेलवाल दोनों ने कहा कि ऑनलाइन सर्वेक्षण अभियान के शुरू होने के लगभग 14 घंटों के अंदर ही बड़ी संख्या में लोगों की राय आई है और सर्वे के प्रारंभिक परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं जो राष्ट्र के मूड को दर्शाते हैं. ऐसा लगता है कि लद्दाख में 20 भारतीय सैनिकों की बहादुरी भारत के लोगों के दिमाग और आत्मा में गहराई तक चली गई है और इसने पूरे देश को चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया है.