चाकूबाजी करने वाला नाबालिग चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12/10 /2021 को रात्रि करीबन 10:00 बजे प्रार्थी मनोज कुमार यादव हेमू नगर दुर्गा पंडाल के पास बिजली का काम कर रहा थाl कि अपचारी बालक एवं उसके दो अन्य साथियों के साथ दुर्गा पंडाल के पास ही शराब पी रहे थे lजिसे प्रार्थी के द्वारा दुर्गा पंडाल से दूर चले जाओ कहने पर अपचारी बालक के द्वारा प्रार्थी को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने जान से मारने की धमकी देते अपने पास में रखे बटन दार चाकू से प्रार्थी के कमर के ऊपर मार दियाl जिससे कटकर खून निकल रहा था lप्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया lएवं चाकूबाजी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल अपचारी बालक की तलाश किया गया lजिसे चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर एक नाक बटन दार चाकू जप्त किया गयाl जिसे किशोर न्यायालय मे रिमांड पर भेजी गई संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुखनंदन पटेल सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार टांडे आरक्षक साहेब अली क्रमांक 299 आरक्षक अश्वनी पटेल 1061 द्वारा योगदान रहाl