चीनी ऐप बैन मसले पर भारत के सपोर्ट में खुलकर उतरा अमेरिका, कही ये अहम बात


वाशिंगटन. अमेरिका ने भारत के चीनी ऐप (Chiense App) पर प्रतिबंध फैसले का स्वागत किया है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में कहा कि इससे भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम कुछ मोबाइल ऐप पर भारत के प्रतिबंध का स्वागत करते हैं जो सीसीपी (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) के निगरानी राज्य में सहायक के रूप में कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐप के संबंध में भारत के दृष्टिकोण से देश की संप्रभुता को बढ़ावा मिलेगा. यह भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी बढ़ावा देगा.

आपको बता दें कि चीन संग सीमा पर तनातनी के बीच भारत ने सोमवार को टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. इनमें पॉपुलर शेयर इट और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप भी शामिल हैं.

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जबकि चीन को भारी नुकसान हुआ था. तभी से भारत और चीन के बीच तनाव गहराता जा रहा है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!