चीनी ऐप बैन होने से Tik Tok स्टार हुए बेरोजगार : अतुल सचदेवा

टिक टॉक को सरकार ने बंद कर दिया है चीनी ऐप होने के कारण । इस कारण टिक टॉक के कई हजारों स्टार है आज बरोजगार हुए गए। दूसरा कारण कोरोनावायरस से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं कोरोना कारण इनकी फिल्मों की शूटिंग बंद है। भारत में टिक टॉक को बंद कर दिया है  एक अच्छी बात है  देश की सुरक्षा  के कारण देखते हुए बन्द किया गया है। टिक टॉक के जो स्टार है  भारत के सभी राज्यों और गांवों कस्बों तक है जिनके पहचान बहुत बड़ी है टिक टॉक के स्टार जो अपना एक्टिंग मनोरंजन और गाने गाकर इस ऐप पर फेमस मशहूर होकर रातों-रात स्टार बन गए।
टिक टॉक ऐप युवा नेताओ को बहुत पसंद करते हैं नेता लोग भी अपना टिक टॉक बनाकर जनता के बीच भेजते थे और पॉपुलर बन नेता और स्टार भी बन जाते थे  Tik Tok App  एक ऐसा मनोरंजन और एक्टिंग और साथ में गीत-संगीत और म्यूजिक वह कॉमेडी घर घर यह रातों-रात लोगों के दिल में बस कर स्टार बन गए इनके जो फॉलोवर और viewer   हैं वह करोड़ों की संख्या में है आज Tik Tok स्टार बेरोजगार होकर घरों में बैठे हुए हैं  क्या इसका मुख्य कारण भारत सरकार ने चीनी एप टिक टॉक बंद कर दिया है उसके विकल्प में अभी तक कोई ऐप  भारतीय ऐप नहीं उतरा है इस ऐप की एक खासियत यह थी कि आप उसमें कोई सा भी कोई गाना बनाकर फिल्म का म्यूजिक लोड कर अपनी फिल्म बना सकते हैं अगर आप एक्टिंग करते हैं तो गाना भी किसी फिल्म का आप 10 सेकंड 30 सेकंड और 45 सेकंड तक उस पर उसका म्यूजिक भी देकर एक्टिंग कर कर उसको लोड कर सकते थे उसमें स्पेशल  एडिटिंग करके और कई effects धुआं उठता हुआ कलर चेंज पीछे-पीछे शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं तो लगेगा  Mumbai  में आप उसमें एडिटिंग करके उसे आप उसको डाउनलोड कर सके load और उसे लोड करके और ऐप में published भी सकते थे कुछ मामूली तरह के ऐप आए हैं पब्लिक में इंस्टॉल करना के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है यह संख्या में नहीं हजारों Tik Tok Star  की संख्या में लोग रोजगार हुए हैं अभी तक भारत की तरफ से कोई इनके लिए कोई इतना बढ़िया ऐप नहीं बन पाया है जो चीनी टिक टॉक का मुकाबला कर सके भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों को देखना चाहिए Mobile Apps Company को भी देखना चाहिए जिससे जिससे उनको मोबाइल कंपनियों को profit or revenue प्राप्त होता था क्योंकि 1 मिनट में हजारों उन स्टारों की फिल्म  लोग सारा दिन देखते थे और उसे लोड करते थे इसका मोबाइल कंपनियों को फायदा  मिलता था क्योंकि उतना ही जो internet यूज़ करेगा और उतना ही उसका पेमेंट भी मिलेगा mobile सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को बहुत मुनाफा मिलता था और रेवेन्यू ।
भारत की कई सॉफ्टवेयर कंपनियों को चाहिए इस तरह का ऐप वह बनाएं जो इस प्रकार वह चीनी ऐपों का मुकाबला कर सकें इस तरह का एक मनोरंजन ऐप बनाना चाहिए जिसमें स्पेशल है एडिटिंग Editing और कलर कम्युनिकेशन और म्यूजिक भी हो और कोई भी फिल्म का म्यूजिक music  हिंदी फिल्मों के गाने भोजपुरी हो है हिंदी और तमिल हो तेलुगु चाहे वह केरल की मलयालम में और पंजाबी गाने हो इस तरह 30 सेकंड 15 सेकंड का म्यूजिक इनको अपने एक्टिंग करने के साथ-साथ फ्री में मिल जाता था वह भी उनको डाउनलोड करके मिक्स करके ऐप डाउनलोड  कर के load अपने अकाउंट में कर देते तो पब्लिक में पब्लिश कर देते थे और उनका प्रोग्राम Programs करोड़ों की संख्या में भारतवासी देखते थे लोगों को लोगों ने इन्हें मनोरंजन करने वालों को रातों रात स्टार बना दिया आज इस तरह का कोई ऐप भारतीय कंपनियों को बनाना पड़ेगा जो पूरे भारत में फेमस हो जाए और लोकप्रिय उसमें एडिटिंग का जो ऑप्शन है और कलर का ऑप्शन है और गाने का ऑप्शन भी इस तरह लोड करना होगा कि एक ही टाइम में लाखों लोग उसको उस ऐप अपना डाउनलोड और load कर  म्यूजिक वगैरह  एडिट कर कर load ,जो वह करना चाहते हैं वह उस प्लेटफार्म पर आकर वह अपना काम कर सके और फिर ये स्टार अपने आप को लोकप्रिय कर सके।  मोबाइल ऐप  स्टार थे इनको पैसा ऐड कंपनी है और कई कई प्रोडक्ट की कंपनी है इन को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाकर पैसा देती थी और उनको उस पर कार्य पैसा मिलता था जिसका नाम है अपना रोजगार चला लेते थे भारत की यह सॉफ्टवेयर कंपनी , ऐप बनाने वाली कंपनियों को आगे आना चाहिए  Tik Tok Star  को रोजगार मिल सके  ।इससे सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को भी पैसा मिलेगा साथ में सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियों को भी पैसा मिलेगा करोड़ों रुपया सोशल मीडिया बिजनेस है इसे दोबारा आना चाहिए यह मनोरंजन  का बहुत बड़ा एक स्थान है mobile phone का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है सोशल मीडिया का।
                                                                                                                                                  -अतुल सचदेवा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!