चीन पर 24 घंटे में दूसरा ‘कूटनीतिक अटैक’, इस देश में वार्ता करने पहुंचे राजनाथ सिंह


तेहरान. लद्दाख में भारत से तनाव बढ़ाने वाले चीन को एलएसी से लेकर दुनिया के कोने कोने में पटखनी मिल रही है. रक्षा मंत्री राजना​थ सिंह ने पहले रूस की राजधानी मास्को में चीन को साफ समझाया कि भारत अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं कर सकता.

वहीं इस कूटनीतिक जीत के बाद 24 घंटे के भीतर चीन को दूसरा सबक सिखाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को से अचानक तेहरान के दौरे पर पहुंच गए. जहां वे आज ईरान के रक्षा मंत्री से मुलाक़ात करेंगे. अपने ईरान दौरे से राजनाथ सिंह चीन को कई मोर्चों पर मात देने वाले हैं.

लगातार दो पराजय मिलने के बाद ही चीन समझ गया कि लद्दाख में उससे चूक हो गई है और अब भारत उसे धोखेबाज़ी का कोई मौका नहीं देने वाला. इसीलिए चीन ने मास्को में भारत से बातचीत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. करीब 140 मिनट की इस बातचीत में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को जो तेवर दिखाए. उससे चीन के होश उड़ना तय है.

लेकिन अब भारत चीन को ओर झटके देने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अचानक ईरान दौरा बड़ी कूटनीति का हिस्सा है. ये दौरा चीन को एक दो नहीं कई मोर्चों पर परेशान कर सकता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान गठबंधन पर प्रहार होगा तो चीन के परमाणु प्लान पर भी बहुत बड़ी चोट लगेगी.

मॉस्को से तेहरान के लिए निकलने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया. इसमें लिखा था कि ”मास्को से तेहरान के लिए निकल रहा हूं, मैं ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी से मिलूंगा। राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!