चीन में पायजामा पहनने को बताया गया ‘शर्मिंदा करने वाला’, बाद में मांगनी पड़ी माफी


चीन के अनहुई प्रांत के सुझोऊ शहर में सरकारी अधिकारियों ने सोशल साइट वीचैट के अपने अकाउंट पर ऐसी बात कही, जिसके चलते उन्हें लगातार लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हाल ही में नाइटवियर पहने हुए सात लोगों की तस्वीरें स्थानीय अधिकारियों ने साझा की हैं. आधिकारीयों का कहना था कि सार्वजनिक जगहों पर पायजामा पहनना ‘शर्मिंदा कर देने वाला’ और असभ्य है.

मांगनी पड़ी माफी
अधिकारियों के इस कदम के बाद लोगों की तीखी प्रक्रिया सामने आई है. लोगों का कहना है की ये उनकी निजता में दख़लंदाजी है, जिसका हक किसी भी देश की अथॉरिटी को नहीं है. इस मामले के बाद मौजूदा अधिकारियों को पायजामे वाली तस्वीरें जारी करने के लिए माफी भी मांगनी पड़ी है. आपको बता दें कि ये कैमरा जिन्होंने ये तस्वीरें खींचीं हैं, AI से लैस हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ व्यक्ति की पिक्चर, बल्कि उसकी निजी जानकारी भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस द्वारा साझा कर दी जाती हैं.

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का है ये कमाल
हाल के कुछ सालों में चीन में सर्विलांस टेक्नोलॉजी में काफी सुधार और बढ़त देखी गई है. पहले जहां चीन में 170 मिलियन सीसीटीवी कैमरा थे, वहीं अब साल 2020 के आखिर तक चीन में 400 मिलियन कैमरे और लगाए जाने की उम्मीद है. चीन ने अपनी इस AI टेक्नोलॉजी पर अरबों डॉलर का निवेश किया है. इसकी सबसे खास तकनीक फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी है.

ऑनलाइन दिखा लोगों का गुस्सा
पायजामा पहले लोगों की तस्वीरों को लेकर चीन में खासा गुस्सा ऑनलाइन देखने को मिला है. कुछ लोगों ने तर्क दिया कि सार्वजनिक रूप से पायजामा पहनने में कुछ भी गलत नहीं है, जबकि बाकियों ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी निजता में हस्तक्षेप कर रही है, जिसका उन्हें कोई अधिकार नही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!