चीन: वुहान को कोरोना वायरस से मिली राहत, नहीं मिला कोई नया केस
बीजिंग. चीन के हुपेइ प्रांत के वुहान में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि वुहान ने कोविड-19 के मुकाबले में सफलता पाई है, जिससे दुनिया के अन्य क्षेत्रों के लिए आशा और साहस की शक्ति मिली है.
उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप के बाद वुहान में कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ. वुहान से दुनिया के अन्य देशों को आशा की किरण नजर आई है कि सबसे गंभीर स्थिति को बदला जा सकता है, और साथ ही हमें सावधानी से काम करने की जरूरत है.
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) शुरू तो हुआ था चीन से लेकिन इसने सबसे अधिक कोहराम इटली में मचाया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार शुक्रवार को 24 घंटे में इस देश में 627 लोगों की मौत हुई. इस वायरस के कारण इटली में अब तक 4032 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 47,021 लोग अभी भी इसकी चपेट में हैं.
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक 11,397 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,75,784 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वायरस की चपेट में सबसे अधिक लोग अभी चीन मैं हैं. वहां 81,008 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 3,255 लोगों की मौत हो चुकी है.