चुचुहियापारा अण्डर ब्रिज निर्माण के दौरान हुई दुर्घटना का सबसे बडा कारण रेल्वे का निजीकरण : अभय नारायण राय

बिलासपुर.13 नवम्बर चुचुहियापारा फाटक पर को रेल्वे अण्डर ब्रिज निर्माण के दौरान के्रन पलटने की घटना एवं हुये हादसे के लिये रेल्वे के वो अधिकारी दोषी है, जो बिना सुरक्षा उपाय कराये गैर येाजनाबद्ध तरीके से ठेकेदार पर दबाव डालकर जल्दीबाजी में कार्य करा रहे थे। दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने रेल्वे में तेजी से हो रहे निजीकरण को दोषी बतायां। वर्तमान मोदी सरकार जब से सत्ता में आयी है तेज गति से रेल प्रशासन में अधिकारियेां और कर्मचारियों की छटनी कर रही है। वही बचे हुये अधिकारियांे पर वर्कलोड बढा रही है। तथा मैकेनिकल एवं सिविल विभाग का अधिकतर काम ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा है। जिसका उदाहरण चुचुहियापारा फाटक पर अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य है। ठेके प्राप्त करने के बाद कंपनी ने अपने अण्डर में पेटी कान्ट्रक्टर को यह काम सौप दिया था। जिससे लोगोंकी जान माल का खतरा पैदा हुआ और रेल अधिकारी सहित अनेको मजदूर घायल हो गये। अगर क्रेन कुछ देर पूर्व वहां से गुजरने वाली गोडवाना एक्सप्रेस यात्री गाडी पर गिरती तो स्थिति कितनी भयावह होती इसकी कल्पना नहीं कि जा सकती। इस घटना की पूरी जवाबदारी वर्तमान में रेल्वे जोन बिलासपुर मे ंस्थापित महाप्रबंधक और मण्डल प्रबंधक की है। प्रदेश कांग्र्रेस प्रवक्ता ने यह भी मांग की है कि उक्त घटना को लेकर तत्काल कमेटी गठित की जाये , वही जवाबदार लोगो पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाये। इस घटना को लेकर कांग्र्रेस जिला प्रशासन एवं राज्य शासन के अधिकारियों केा भी ज्ञापन सौपेगा । चूंकि घटना बिलासपुर मे हुई है आपराधिक प्रकरण पुलिस में भी दर्ज होना चाहिए। मौके पर बिलासपुर कांग्रेस के विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी पहुंच कर रेल अधिकारियेां केा दोषी माना। कांग्रेस विधायक के साथ मिलकर उच्च अधिकारियेां केा जल्द ही ज्ञापन सौपेगी और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेगी।