चुनाव परिणाम से पहले ही लगे विधायक बनने के होर्डिंग्स, कहीं फोड़े गए पटाखे

पुणे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (21अक्टूबर) को वोटिंग हुई है और नतीजे आने में अभी दो दिन का समय बाकि है. लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने पहले से ही अपनी जीत की घोषणा कर दी है, यहां तक उनके समर्थकों ने तो नेताजी के विधायक बनने पर बधाई के होर्डिंग्स तक लगवा दिए हैं. पुणे की सड़कों पर खडकवासला विधानसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदवार सचिन दोडके के जीत के पोस्टर दिखाई दिए. एनसीपी उम्मीदवार सचिन दोडके के खिलाफ यहां से बीजेपी के भीमराव तापकिर चुनाव मैदान में है . लेकिन मतदान होते ही एनसीपी के सचिन दोडके के समर्थकों ने यहां से जीत के होर्डिंग्स लगवा दिए.
सचिन दोडके एनसीपी का युवा चेहरा है. साथ ही यहां वह एनसीपी के पार्षद भी है. वहीं दूसरी तरफ खेड से शिवसेना के योगेश कदम के समर्थकों ने उनके पटाखे फोड़कर कर चुनाव परिणाम से पहले जीत की खुशी जताई है.
वहीं दापोली विधानसभा सीट से एनसीपी प्रत्याशी संजय कदम (मौजदा विधायक) के समर्थकों ने भी पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया है. एक और विधायक द्वारा नतीजों से पहले जश्न मनाए जाने की खबर सामने आई है. महाराष्ट्र की गुहागर विधानसभा सीटे से से शिवसेना उम्मीदवार भास्कर जाधव ने समर्थकों ने भी चुनाव परिणाम से पहले पटाखे फोड़े. बता दें कि भास्कर जाधव दो बार से एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीतते आए हैं. इस बार यह शिवसेना के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.