चुनाव पाठशाला के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 5 से 8 अगस्त तक

बिलासपुर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर चुनाव पाठशाला स्थापित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इन नोडल अधिकारियों को 5 से 8 अगस्त तक विधानसभावार प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र मरवाही और कोटा के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 5 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र तखतपुर, कोटा एवं बिल्हा के नोडल अधिकारियों को 6 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक, विधानसभा क्षेत्र बिल्हा एवं बिलासपुर के नोडल अधिकारियों को 7 अगस्त कोप्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक तथा विधानसभा क्षेत्र बेलतरा एवं मस्तूरी के चुनाव पाठशाला के नोडल अधिकारियों को 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।