चेकडैम में दो युवक डूबे तलाश जारी
बिलासपुर.लॉक डाउन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना सामने आ रही है,अरपा नदी में बने देवरीखुर्द चेक डैम में नहाने गए दो युवक नदी में डूब गए है, गोताखोर और पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बरखदान निवासी गोपी चौहान उर्फ छोटू और उसका दोस्त आज दोपहर अरपा नदी में देवरीखुर्द में बने चेकडैम में नहाने पहुंचे। जहां पहले एक युवक चेक डैम के ऊपर से पानी में कूद गया, जब वह डूबने लगा तो उसे बचाने उसके साथी भी नदी में कूदे, लेकिन दोनों पानी ओझल हो गए। उनके डूबने पर आवाज सुनकर पास में रहने वाला युवक आया, और लोगों से उन्हें बचाने के लिए बुलाया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। गोताखोरों की मदद से दोनों को खोजने की कोशिश की जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक शराब के नशे में थे, शायद इसी कारण वे डूब गए हैं, बहरहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश कर रही है।