February 21, 2020
चैतन्य रथ का शहर में आगमन हुआ
बिलासपुर. सहजयोग के चैतन्य रथ का आगमन बिलासपुर में हुआ।परम पूज्य माताजी निर्मला देवी जी जिन्होंने सहजयोग की स्थापना 1970 से की है जिसके 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है ।यह रथ यात्रा सुबह लगरा से पराम्भ हुई साथ ही पूरे लगरा ग्राम में आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम हुआ साथ ही भव्य रैली निकाली गयी जिसमे बिलासपुर एवं तखतपुर कोरबा के सहजयोगी उपस्थित थे उसके बाद यह यात्रा मोपका ( कुटिपरा )में प्रस्थान की वहॉ पूरे गांव में माताजी श्री निर्मल देवी जी की चैतन्य यात्रा निकाली गई साथ ही कुटिपरा के स्कूल में भी आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम सम्पन हुआ कुटिपरा से होते हुए राजकिशोर नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शाम 4बजे विशेष आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम रखा गया जिसमे बिलासपुर के वासियो को आत्म साक्षात्कार दिया गया उसके बाद ये यात्रा गुरुनानक चौक, से प्रारम्भ हो कर गांधी चौक में सम्पन हुई जिसमें जिला सम्यक श्रीमती किरण यादव व कार्यकारणी सदस्य जोहन यादव सोनाली भटचार्य ओम प्रकाश तोलानी राहुल तोलानी विवेक श्रीवास्तव निर्मल मोटवानी मयंक कुलकर्णी रखी वर्मा व बिलासपुर के सभी सहजयोगी शामिल हुए।