चैन सिंह, नागेन्द्र और किरण सामले फिर इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिये कर सकते है दावेदारी

जाँजगीर चापा. जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आड़ील निवासी चैन सिंह सामले , नागेन्द्र सामले, किरण  सामले  तीनो एक बार फिर जिला पंचायत सदस्य जाँजगीर चापा  में   दावेदारी कर चुनाव लड़ सकते है इनके करीबियों का मानना है इनका चुनाव लड़ना लगभग तय है इन लोगो ने छेत्र में लोगो से मिलना भी चालू कर दिया है.

सामले परिवार हर लोगो के सुख दुख के घड़ी में  हमेशा चाहे दिन हो या रात खड़े होते है सामले छेत्र के दबंग नेता है कांग्रेस पार्टी के जमीन पकड़ के साथ कार्यकर्ता में भी जबरदस्त पकड़ है जनता का आशीर्वाद वो तो  सामले परिवार के स्वयं सामले ओर उनके पुत्र और बहू  अपनी किस्मत जनता के भरोसे  मैदान में उतर सकते हो ।

सामले लोक प्रिय कट्टर  कांग्रेसी बेदाग छवि वाले नेता है ज्ञात हो जब लोकसभा का चुनाव हो रहा था तब इनकी पत्नी रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल  में जिंदगी मौत से झुझ रही थी।तब भी इन्होंने पार्टी का कमान लोक सभा जांजगीर में संभाल था। इनका कहना है की जनता के बीच मे एक बार फिर ये  जाने को तैयार है बस आप की आशीर्वाद की जरूरत है। सामले परिवार का कहना है की माननीय रामकुमार यादव जी के के जितने भी हम लोगो बहुत ज्यादा मेहनत था, इस बात को स्वयं यादव जी और पूरे जनता जानते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!