चोरी की गाड़ियां कबाड़ियों के गोदामों में यहां पुलिस नही पहुँच सकती
बिलासपुर.चोरी की गाड़ियां कबाड़ियों के यहां काट कर बेची जा रही है।शहर के कई बड़े कबाड़ियों के गोदामों में चोरी के माल खपाये जाते है।वही चोरी की 2 पहिया व चार पहिया सहित बड़े वाहनों को भी कबाड़ी काट कर बेच दे रहे हैं।बिलासपुर पुलिस द्वारा समय समय पर आईजी एसपी के निर्देश पर कबाड़ियों के यहां छापामार कार्रवाई होती है।उसके बाद फिर यह अभियान बंद हो जाता है।क्योंकि थाना क्षेत्र में संचालित पुलिस वालों के महीने इन कबाड़ियों से बंधे रहते है।जिसके चलते यह कार्रवाई नही करते है।शहर में बहुत से बड़े कबाड़ के व्यवसायी है जिनके गोदाम शहर से लगे आसपास के इलाके में है।जहां पुलिस तो क्या परिंदा भी पर नही मार सकता।शहर से लगे कोनी से लेकर रानीगांव और तिफरा से लेकर हिर्री चकरभाठा, बिल्हा सरगांव तक प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों के पार्ट्स निकाल कर बेच दिया जाता है। कबाड़ियों के दुकानों में पुलिस छापामार कार्रवाई करती है,कभी मुखबीर की सूचना पर भी उनके वाहनों को उठाकर थाने लाया जाता है।मगर चोरी के महंगे सामान गोदामों में काट पीट कर तोल दिये जाते है।शहर में आये दिनों बाइक चोरी की घटना हो रही है।बाइक चोर गिरोह शहर में सक्रिय है,जो मास्टर की से बाइक पलक झपकते ही पार कर दे रहे है।बाइक बेचने में बाद में पकड़ में आ जाने का डर चोरों को सता रहा है।ऐसे में यह अब पार्ट्स को निकाल कर बेच दे रहे है।ताकि पुलिस की नजर में ना आये।कबाड़ियों के 2 नम्बर के माल देर रात शहर से बाहर बिकने के लिए जाते है।वही बाहर से आने वाले माल तड़के सुबह शहर पहुँचाया जाता है।जिससे पुलिस की आंखों मे कबाड़ी धूल झोंकने का काम कर रहे है।
सड़को पर कबाड़
शहर में 100 से अधिक कबाड़ियों के दुकानों का सामान बीच सड़को पर बिखरा रहता है।जिससे यातायात बाधित होता है।वही राहगीरों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही बीच सड़को पर लोहे के सामान फैले होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।
गली मोहल्लों में खुला कबाड़ का व्यवसाय
शहर में हर गली मोहल्लों में कबाड़ी की दुकान देखी जा सकती है।पहले तो यह दुकान खोलते है जिसमे शीशी,पुट्ठा, पेपर, प्लास्टिक लेते है।बाद में कारोबार बढने पर कबाड़ी लोहे के सामान लेने लगते है।फिर धीरे धीरे यह चोरी का माल लेते है।
चोरी के कई मामलों में मिले है कबाड़ियों से माल
जिले के ग्रामीण इलाकों से हुए चोरी के कई मामलों में चोरों के पकड़े जाने में उनके द्वारा बेचे गए सामान कबाड़ियों के यहां से बरामद किये गए है।जिनमे खड़ी गाड़ी के पार्ट्स से लेकर ट्रैक्टर तक शामिल है।