January 16, 2020
चोरी की नियत से घूम रहा युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. यात्री सामानों की चोरी करने की फिराक में घूम रहे संदिग्ध युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टास्क टीम 1 एवं जीआरपी बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति नाम कृष्णा चतुर्वेदी पिता स्वर्गीय श्यामलाल चतुर्वेदी पता कुम्हारपारा जरहाभाटा, पी एस seal लाइन बिलासपुर छत्तीसगढ़ को यात्रियों के सामानों के साथ संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया जिससे पूछताछ उपरांत जीआरपी बिलासपुर ने केस नंबर 7/20 धारा- 41(2),109crpc दिनांक- 15.01.2020 पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।