चोरी की सायकल व मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहे गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया


बिलासपुर.सरकण्डा पुलिस ने शहर से महंगी सायकल और मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है,पकड़े गए तीन आरोपियों में दो नाबालिग हैं,इसके साथ ही पुलिस ने 6 खरीददारों को भी पकड़ा है, इसमें भी एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है।मामले में जानकारी देते हुए सरकंडा थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि शहर में लगातार लोगों से महंगी मोबाइल और गेयर वाली सायकल चोरी की शिकायत मिल रही थी,जिसपर आलाधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की छानबीन की जा रही थी,इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि दो नाबालिग चोरी की सायकल और मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं,जिसके बाद दोनों को पकड़ा गया,पूछताछ के दौरान दोनों नाबालिगों ने जुर्म स्वीकार किया,साथ ही महंगी मोबाइल और सायकल चोरी कर बेचने की बात को कबूल किया,पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि साइंस कालेज, विजयापुरम कालोनी,नूतन चौक,सीपत चौक से कुल 14 महंगी सायकल की चोरी की है,इसके अलावा लिंगियाडीह और चिंगराजपारा शराब दुकान समेत बबला पेट्रोल पम्प सरकन्डा से 6 नग मोबाइल को पार किया है। नाबालिगों ने बताया कि सायकल और मोबाइल को अलग अलग दाम में मोपका, मटियारी, फरहदा, में बेचा है। पुलिस ने इसके अलावा दोनों नाबालिगों के घर से चार चोरी की सायकल और कुछ मोबाइल को जब्त किया है। साथ ही खरीददारों से मोबाइल और सायकल जब्त कर गिरफ्तार भी किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के आरोप में दो नाबालिग के अलावा मुख्य सरगना अमन ऊर्फ टेंगना पिता चिम्मन लाल विश्वकर्मा निवासी जूना बिलासपुर हटरी चौक को पकड़ा गया है,साथ ही मोपका से गोलू दर्वे पिता लटीराम दर्वे, रामश्रय सूर्यवंशीपिता जुगल सूर्यवंशी, राघु साहू पिता बिसाहू साहू को गिरफ्तार किया गया हैइसके अलावा सीपत से मटियारी से सूरज सूर्यवंशी और दिलहरण सूर्य वंशी को भी पकड़ा गया है। चोरी का सामान खरीदने वालों में एक नाबालिग भी पकड़ा गया है,पकड़े तीनों आरोपियों ने बताया कि मोबाइल और सायकल चोरी करने के बाद बेचने से मिले रूपयों से शराब पीते थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!