चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर. न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी भेरूसिंह पिता नारायणसिंह विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम ग्वाडा तहसील पचोर जिला राजगढ का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया । सहा.जिला अभियोजन अधिकारी कमल गोयल शुजालपुर ने बताया कि, घटना दिनांक 30/09/2020 को फरियादी घर के अंदर चाय नाश्ता करने चला गया। तब सुबह करीब 7:50 बजे आकर देखा तो दुकान का गल्ला खुला हुआ था जिसमें रखे करीबन 3000 रूपये एवं वोटर आईडी कार्ड नही थे। फरियादी ने इधर उधर तलाश किया लेकिन कोई पता नही चला। कोई अज्ञात बदमाश गल्ले से रूपये व आईडी कार्ड चुरा कर ले गया। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना अवंतिपुर बडोदिया पर की। विवेचना के दौरान आरोपी भेरूसिहं को गिरफतार किया गया। आज दिनांक 01/10/2020 को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।