चोरी के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह भेजे गए नाबालिग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच के आदेश

बिलासपुर. चार दिन पहले सरकंडा निवासी एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया था। शनिवार को बाल संप्रेक्षण गृह के एक कमरे में उक्त बालक का शव फांसी पर लटकते मिला। प्रबंधन को जानकारी हुई, तो आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, और बालक ने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जांच की जा रही है।मृतक के पिता ने बताया कि चार दिनों पहले एक चोरी के मामले में उसका बेटा और उसका एक साथी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।पुलिस के द्वारा उम्र पूछे जाने पर उसके बेटे ने अपनी उम्र19 वर्ष बताई।जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसके बाद परिजनों को खबर लगने पर वकील के माध्यम से उसे केंद्रीय जेल से बाल सुधार गृह भेजा गया।जहाँ कल उसे शिफ्ट किया गया।और आज उसकी फांसी से लटकती लाश मिली है।मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के लिये सिम्स मरच्यूरी लाया गया था।जहाँ पोस्टमार्टम किया गया।वही इस घटना के बाद से जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।वही इस घटना के लिये मजिस्ट्रेट जांच की जायेगी।