December 31, 2020
चोरी के ऑटो के साथ आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी का रंग और नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था आरोपी
बिलासपुर. चकरभाटा पुलिस ने एक साल पहले चोरी गए एक ऑटो को बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस ऑटो को एक साल पहले 10 नवंबर 2019 को रात के समय अनुराग स्कूल के पास से अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया था। यह ऑटो तिफरा यदुनंदन नगर के रहने वाले संदीप सिंह परिहार का था।। उसके द्वारा मामले की रिपोर्ट चकरभाटा थाने में दर्ज करा दी गई थी। पुलिस को सूचना मिली की उक्त ऑटो को चकरभाठा में रहने वाला रामकुमार उपाध्याय पिता राजाराम उपाध्याय रंग और नंबर प्लेट बदलकर चला रहा है। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने राजाराम उपाध्याय को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने थोड़ी ही देर में कबूल कर लिया कि उक्त आटो चोरी का है जिसे वह रंग और नंबर प्लेट बदलकर चला रहा है। इस पर चकरभाटा पुलिस ने एक कानूनी में छुपा कर रखी गई है ऑटो तथा साथ में उसकी आरसी बुक ज़ब्त कर ली है। और आरोपी रामकुमार उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में निरीक्षक सुखनंदन पटेल सहायक उपनिरीक्षक एचआर वर्मा प्रधान आरक्षक नजीर हुसैन और आरक्षक हरवेन्द्र खूंटे के द्वारा सराहनीय भूमिका अदा की गई।