May 21, 2020
चोरी के मोबाइल बेचते हुए आदतन चोर पकड़ाया
बिलासपुर.सिविल लाइन पुलिस ने आदतन मोबाइल चोर को पकड़ा है।जो कि पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी – राजा पात्रे पिता रमेश पात्रे उम्र 23 साल निवासी मंगला को गिरफ्तार किया है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा थाना कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26,27/02/20 के दरमियानी रात को इसके घर से 2 नग मोबाइल सैमसंग कंपनी एवं वीवो कंपनी का और नगदी रकम ₹5000 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया चोरी के मामलों को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा आदेशित किया गया कि,चोरी का पता साजि करे एवं पूर्व में चोरी में जेल जा चुका है उसको थाने लेकर पूछताछ करे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टाउन भ्रमण में निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिला की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो बेच रहा है जिसको थाना लाकर पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार किया जिसके पास से दो मोबाइल जप्त किया गया । इस कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी,प्र.आर.धर्मेंद्र यादव,आर मनोज बघेल,आर संजीव जांगड़े,आर जय साहू की अहम भूमिका रही है।