चोरी के 14 नग मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

बिलासपुर. ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले युवक को बेलगहना चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,उसके कब्जे से 14 मोबाइल जब्त किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगातार मोबाइल चोरी की बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए इसपर रोकथाम की कार्यवाही जिले भर में कई जा रही है,इसी तारतम्य में आज बेलगहना पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली की बेलगहना बाजार में एक युवक काफी संख्या में मोबाइल रखा है जिसे वह बेचने की फिराक में है, सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव व एसडीओपी कोटा अभिषेक सिंह को जानकारी दें उनके निर्देश पर चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे युवक को गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रवण उर्फ भक्कू खांडे पिता रामकुमार खांडे उम्र 23 वर्ष बताया और पूछताछ करने पर उसने अपने साथी के साथ ट्रेनों में घूम-घूम कर मोबाइल को चोरी कर बेचना स्वीकार किया जिसके पास से 14 नग मोबाइल जप्त किया गया है जिसकी कीमत ₹84000 बताई जा रही है आरोपी को गिरफ्तार पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही की है।