चोरों ने एटीएम उखाड़ा पुलिस की सायरन सुनते ही चेस्ट बॉक्स को तालाब में फेंक कर भाग निकले
बिलासपुर. सीपत में चोरों ने एटीएम मशीन को निशाना बनाया है और एटीएम मशीन को तोड़फोड़ कर उसके भीतर रखी रकम पार करने का प्रयास किया. पर पुलिस की रात्रि गस्त व सक्रियता से एक बड़ा मामला टल गया. घटना रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के पास सीपत थाना क्षेत्र के सीपत में इंडिया वन कंपनी के एटीएम को अज्ञात चोरों ने तोड़कर उसमे रखी रकम को पार करने की नीयत से उसमे रखे लाखों रुपये को लेकर भाग ही रहे थे. इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी रात्रि गस्त पर थी. जिसके सायरन की आवाज सुनकर अज्ञात चोरों ने मशीन से निकाले हुए पैसे तालाब में फेंक कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद पुलिस द्वारा तालाब को सर्च कराने पर चेस्ट बॉक्स सुरक्षित मिला. बताया जा रहा है कि चेस्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ या हानि नहीं हुई है. चेस्ट बॉक्स में सम्पूर्ण रकम सुरक्षित है,जिसे पुलिस ने बरमद कर लिया है.