चौकसे कॉलेज में नेशनल वेबिनार का किया गया आयोजन
बिलासपुर. इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस बिलासपुर और द विजडम ट्री फाउंडेशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल लेवल वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा के लगभग 400 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया। वेबीनार की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंह देव का भाषण रहा उन्होंने दी विजडम ट्री फाउंडेशन और चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के इस प्रयास की सराहना की साथ ही राज्य के वासियों को सुरक्षित रहने और अपनी इम्युनिटी बढ़ाने हेतु भी आग्रह किया। इसके बाद आधारशीला विद्या मंदिर की एकेडमिक डायरेक्टर शुभदा जोगलेकर का भी उद्बोधन रहा उनके बाद द विजडम ट्री फाउंडेशन की फाउंडर और चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की डायरेक्टर डॉ. पलक जायसवाल ने सभी पार्टिसिपेंट्स को इंटरनेशनल योगा डे की बधाई दी और योगा के महत्व की जानकारी दी।
वेबीनार के मुख्य वक्ता रायपुर के सतीश गोकुल पंडा जो कि एक जाने-माने योगा एक्सपर्ट और मोटिवेशनल स्पीकर है उन्होंने वेबीनार के द्वारा सभी को योगा से होने वाले फायदे के बारे में बहुत ही आसान और तथ्य पूर्ण जानकारी के साथ सब को बताया। कोविड-19 हमारे शरीर के जिन अंगों पर हमला करता है उससे हम योगा के माध्यम से कैसे बचाव कर सकते हैं यह जानकारी भी उन्होंने दी। वेबीनार के माध्यम से जुड़े पार्टिसिपेंट्स ने सवालों के माध्यम से कई जानकारी प्राप्त की। वेबीनार में भाग लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। वेबीनार में संस्था की और से फाउंडर डॉ. पलक जायसवाल, कार्यकर्ता पूजा शर्मा, अंकित दुबे एवं चौकसे कॉलेज की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष जायसवाल, कंप्यूटर डिपार्टमेंट के हेड अखिलेश शर्मा, डॉ. शेख शाहिद, डॉ. सुधीर मीसाला, भरत चौधरी, मिर्जा बेग का अहम योगदान रहा।