छठघाट हत्याकांड में शामिल चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

बिलासपुर. बीते दिनों थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत छटघाट में मारपीट कर युवक की हत्या करने वाले फरार चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।वही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम द्वारा जांच की जा रही है।बीते 16 सितंबर की रात राजकिशोर नगर में रहने वाली कुछ महिलाएं व मोहल्लेवासी गणेश विसर्जन के लिए निकले थे, वे पचरी घाट के पास पहुंचे थे, तभी बाइक सवार कुछ युवकों ने साइड देने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे, महिलाओं को कुछ युवकों ने इसका विरोध किया, तो बाइक सवारों ने फोन करके अपने साथियों को बुलाकर लाठी-डंडे और बेसबॉल से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। इस दौरान बाइकर्स ने रिंकू गुप्ता उर्फ विकास पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए सिर फोड़ दिया था, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई थी, इलाज के बाद उसने रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 2 युवक की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी वही धरपकड़ के दौरान सरकंडा पुलिस ने चार आरोपियों को और गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया, कि जांच के दौरान सूचना मिली, कि फरार आरोपी रूपेश चौबे उर्फ को जिला कवर्धा में छुपा है, तत्काल टीम बनाकर वहां दबिश मार उसे गिरफ्तार किया गया, साथ ही घटना में शामिल आरोपी सोनू सोनकर उर्फ अंकित गोले, मोंटू यादव उर्फ सतीश यादव व मोहन यादव उर्फ प्रहलाद यादव को अलग-अलग जगह में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से मारपीट में प्रयुक्त तलवार और डंडा जप्त किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!