छठे दिन भी हॉस्पिटल में हैं लता मंगेशकर, जानिए कैसी है उनकी तबीयत

नई दिल्ली. प्रख्यात गायिका स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वालीं लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 6 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल भर्ती हैं, लेकिन अभी उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सेहत में लगातार सुधार आ रहा है. हाल ही में लता मंगेशकर के परिवार वालों ने भी उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि लता दीदी की सेहत में लगातार सुधार आ रहा है.
प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं.

इन दिनों लोग लगातार लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर चिंता में हैं. सांस लेने में परेशानी और सीने में खून का जमाव होने की शिकायत के चलते लता मंगेशकर को 11 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल भर्ती कराया गया. उनके जल्दी से ठीक होने की दुआएं देश-विदेश में तमाम प्रशंसकों के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी मांगी जिनमें हेमा मालिनी और शबाना आजमी भी शामिल हैं. बता दें, स्वर साम्राज्ञी ने इसी साल 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. वर्ष 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था.
लता मंगेशकर ने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं. 28 सितंबर, 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर को साल 1974 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक गाने गाकर रिकॉर्ड दर्ज करवाने वाले कलाकार के रूप में स्थान दिया. गौरतलब है कि उन्होंने साल 1948 से 1974 के बीच 25 हजार से अधिक गाने गाए. लता दीदी को अब तक कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया है.