छठ पूजा के आयोजन में जिला, पुलिस एवं निगम प्रशासन के भूमिका सराहनीय रही : अभयनारायण राय

बिलासपुर. छठ पूजा समिति से जुड़े अभयनारायण राय ने बताया की छठ घाट पर छठ का आयोजन करने से छठ पूजा समिति ने इस वर्ष असमर्थता जतायी थी। वैश्वीक महामारी कोविड-19 एवं छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन के मापदण्डों को देखते हुए समिति ने समाज हित में निर्णय लिया था की इस महामारी को देखते हुए लोग सुरक्षित रहते हुए अपने अपने घरों या आस पास के जलाशयों में जाकर इस विशेष छठ महापर्व का पूजन करे। लोगों ने अपने-अपने घरो में व्यवस्था की। अभयनारायण राय ने बताया की छठ पूजा के चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ शासन ने मापदण्डो में ढील दी जिसकी वहज से व्रती छठ घाट पहुंचे। केवल तीन दिन में महापौर रामशरण यादव के अगुवाई में निगम प्रशासन के उपायुक्त राकेश जायसवाल, ओमकार शर्मा, सरकण्डा जोन के जोन कमिशनर प्रवीण, इंजीनियर आशीष पाण्डे के पूरी टीम ने लगातार मेहनत कर छठ घाट को पूजा योग्य बना दिया। वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने हर वर्ष की तरह पूरी व्यवस्था की यातायात की सुगम व्यवस्था विशेष उपलब्धि रही। जिसके कारण छठ घाट पर हजारों व्रतियों ने मापदण्डों का पालन करते हुए शाम और सुबह का अर्ग दिया। छठ व्रतियों के लिए किये गये इस कार्य के लिए कलेक्टर बिलासपुर, एस.पी बिलासपुर आयुक्त नगर-निगम एवं महापौर सभापति सफाई विभाग के प्रमुख के प्रति अभयनारायण राय ने आभार प्रकट किया।