छठ महापर्व के अवसर पर आयोजित अरपा माता की महाआरती में शामिल होगे सीएम भूपेश बघेल

बिलासपुर. छठ घाट पर छठ महापर्व के अवसर पर 31 अक्टूबर को आयोजित माता अरपा की आरती में शामिल होने का निमंत्रण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार कर लिया है, जिसकी सूचना जिला प्रशासन एवं  छठ पूजा समिति बिलासपुर को प्राप्त हो गयी है। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष श्री बी.एन. झा ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आने का निमंत्रण दिया था, जिसे स्वीकार करते हुये मुख्यमंत्री जी 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे एसईसीएल हैलाीपैड बिलासपुर पहुंच कर छठ घाट पहुचंेगे। छठ घाट पर आयोजित माॅ अरपा की पूजा एवं आरती में शमिल होकर रायपुर वापिस लौट जायेगे। मुख्यमंत्री के साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सांसद अरूण साव विधायक शैलेष पाण्डेय श्रीमती रश्मि सिंह रजनीश सिंह श्रीमती रेणु जोगी महापौर किशोर राय प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव जिलाधीश संजय अलंग डायरेक्टर एसईसील आर.एस.झा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय अतिथि के रूप में शामिल होगे। उक्त जानकारी देते हुए छठ पूजा समिति के संरक्षक अभय नारायण राय ने बताया मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर छठ पूजा समिति के सदस्यो में उत्साह है और सभी लोग कार्यक्रम केा सफल बनाने में जुटे हुये है। जिला प्रशासन की ओर से आज जिलाधीश डा संजय अलंग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय एसडीएम देवेन्द्र पटेल  ने छठ घाट पहुंच कर मंच, आरती स्थल पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया, और समिति के  द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी ली। जिला प्रशासन पुलिस विभाग नगर निगम बिलासपुर पीडब्ल्यूू डी के अधिकारी पूजा समिति व्यवस्था के साथ तैयारी में लग गये हैं।

छठ घाट पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह राकेश तिवारी संजय मुरारका ने पहुंच कर पूजा समिति से मुलाकात की और 31 तारीक और 2 तारीक के कार्यक्रम की जानकारी ली। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव महेश दुबे, अरूण सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी शहर महामंत्री देवेन्द्र सिह बाटू, महेश वर्मा आदि ने भी छठ घाट पहुचं कर तैयारियों का जायजा लिया और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की भी जानकारी ली। छठ घाट पर इस अवसर पर माननीय अतिथीयो के साथ सर्व श्री एस पी सिंह जी, बृजेश सिंह, एच पी एफ चैहान, आरती सिह, प्रवीण झा, एस के सिंह,  अभय नारायण राय, बी.एन.झा, नव ओझा, डाॅ. धर्मेन्द्र दास, रामप्रताप सिंह, विजय ओझा, अर्जुन सिंह, प्रशांत सिंह, रोशन सिंह, पंकज सिंह, दिलीप चैधरी, डाॅ.कुमुद रंजन सिंह, गणेश गिरी हरिशंकर कुशवाहा सहित छठ पूजा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!