छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण विप्रसंघ खारंग परिक्षेत्र के बिरकोना में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन


बिलासपुर. गत दिनों सरयूपारी विप्रसंघ खारंग परिक्षेत्र के अंतर्गत विप्र समाज बिरकोना के सौजन्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम बिरकोना में आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यक्रम का प्रारंभ आराध्य भगवान् श्री परशुराम के पूजन माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन व रामभिक्षुक महराज के तैलप्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। बेबी कु रिद्धि कु सिद्धि गौरहा ने मंगलाचरण एवं सस्वर स्त्रोत पाठ किया पं मदनमोहन पाण्डेय जोन अध्यक्ष कोनी के द्वारा स्वागत उदबोधन तथा मंचस्थ अतिथियो का पुष्पहार व तिलक लगा कर स्वागत राजेश्वर शर्मा,राकेश गौरहा,नागेन्द्र शर्मा,दिनेश शुक्ला, अशोक कुमार शर्मा,सुरेन्द्र शर्मा,रूपेश शास्त्री,रामचंद्र मिश्रा,उमाशंकर शर्मा रामचन्द्न तिवारी,संजय पाण्डेय,प्रमोद गौरहा के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा,महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय,पार्षद श्रीमती अंजनी दुबे का सम्मान समाज के द्वारा शाल व श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शुक्ला और श्रम आयोग के पूर्व सदस्य योगेश शर्मा जी को भी सम्मानित किया गया। अपने संक्षिप्त किन्तुसारगर्भित उदबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि समाज सदैव अनुकरणीय और पथप्रदर्शक रहा है गरिमा को बनाए रखना चाहिए। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा कि समाजिक सोंच में सकारात्मक बदलाव आज की महती आवश्यकता है।


श्रीमती पाण्डेय ने सामाजिक एकता की अभिवृद्धि के साथ समस्याओ के समाधान मे सामुदायिकता की भावना उन्नत करने की आवश्यकता बतलाई।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता वीरेन्द्र गौरहा महामंत्री ने तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ श्री देवेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष उपाध्याय,दिनेश पाण्डेय,सूर्यप्रकाश शुक्ला,संदीप शर्मा,भूपचंद्र शुक्ला,कृष्ण अवतार शर्मा,अल्पेश दिवेदी,मणीशंकर शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा,रामकुमार पाण्डेय,अश्विनी मिश्रा,दिनेश शुक्ला, संतोष दुबे,अनुभव शुक्ला,बाबू पाण्डेय जी,हिमांशु शर्मा,युवराज शुक्ला,राजा शर्मा सहित स्थानीय ब्राह्मण समाज का योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!