छत्तीसगढ़ निषाद समाज के सदस्यों ने एयरपोर्ट का नाम विरागंना बिलासा दाई केंवटीन के नाम पर रखने पर मुख्यमंत्री और महापौर का आभार जताया


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ निषाद (केवंट) समाज बिलासपुर का प्रतिनिधि मण्डल महापौर से मिलकर महापौर रामशरण यादव एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया कि महापौर के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने 03 जनवरी के बिलासपुर प्रवास के दौरान शास्त्री स्कूल के मैदान के आम सभा में अपने संबोधन के दौरान चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम बिलासपुर को बसाने वाली विरांगना बिलासा दाई केंवटीन के नाम पर करने की घोषणा की।


उक्त जानकारी देते हुए समाज के परसराम कैवर्त ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महापौर रामशरण यादव, कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव, विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह सभी का लगाव बिलासा दाई के नाम पर था। इसलिए एयरपोर्ट का नाम बिलासा दाई के नाम पर हुआ। परसराम कैवर्त ने निषाद केवंट समाज की ओर से सभी नेताओं का आभार प्रकट किया। कैवर्त समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर रामशरण यादव को मांग पत्र सौंप कर शहर में बिलासा द्वारा एवं बिलासा म्यूजियम निर्माण करने की भी बात कही।

प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि शहर में एक भव्य द्वारा बिलासा के नाम पर होना चाहिए। वही बिलासा म्यूजियम पचरी घाट जूना बिलासपुर में स्थापित किया जाये। पचरी घाट बिलासपुर के प्राचीन घाट है व बिलासा का निवास स्थान भी माना जाता है और वहा बिलासा चबुतर भी स्थापित है। प्रतिनिधि मण्डल को महापौर रामशरण यादव ने आश्वस्थ किया कि उक्त मांग पत्र पर कार्यवाही की जावेंगी और मुख्यमंत्री से चर्चा कर बिलासा द्वारा और म्यूजियम निर्माण की स्थापना हेतु प्रयास किया जावेगा। महापौर से मुलाकात के समय जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, महामंत्री देवेंन्द्र सिंह बाटू भी उपस्थित थे।

निषाद समाज के प्रतिनिधि मण्डल में परसराम कैवर्त, बद्री प्रसाद कैवर्त हर प्रसाद कैवर्त, कुंवरलाल कैवर्त, चंदन कुमार कैवर्त, सहोरिक निषाद शामिल रहे। बिलासपुर प्रसाद पर पहुचे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थनेश्वर साहू से भी महापौर के साथ प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की और समाज को लेकर आवश्यक चर्चा की। उक्त जानकारी अभयनारायण राय ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!