छत्तीसगढ स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ एक्सप्रेस का परिचालन उत्कृष्ट कोचों के साथ किया गया

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट योजना के तहत नामित गाडियों के कोचों को यात्रियों को यात्रा के दौरान सुहाना सफर का एहसास दिलाने हेतु बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये कोच के अंदर एवं बाहर को अपग्रेड कर आकर्षक बनाया जा रहा है। इसी कडी में आज दिनांक 01 नवम्बर 2019 को छत्तीसगढ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर 18237 छत्तीसगढ एक्सप्रेस का परिचालन उत्कृष्ट योजना के तहत अपग्रेड किये गये नये लुक एवं आकर्षक कोचों के साथ किया गया।इन कोचों के अंदर कई तरह के बदलाव किये गये हैं। गेट के आसपास अंदर के हिस्से में विनाइल रेपिंग किया गया है जो यात्रियों को गाडी में प्रवेश करते ही बेहतर एहसास दिलायेगी। कोचों के आंतरिक हिस्से में काफी फेरबदल करते हुए नई शक्ल दी गई है। डिब्बों के अंदर स्टेनलेस स्टील का डस्टबिन भी लगाया गया है। इन कोचों के शौचालयों में काफी बदलाव किया गया है। शौचालय के अंदर डेकोरेटिव ग्लास फेब्रिक्स प्लास्टिक शीट लगाया गया है तथा एपाक्सी फर्श बिछाया गया गया है। एसी कोचों के डोरवे क्षेत्र एवं शौचालय के अंदर कोरियन बाशबेसिन का प्रावधान किया गया है। बाथरूम में बड़े-बड़े शीशे लगाए गए हैं। साथ ही टॉयलेट क्षेत्र को गंध रहित बनाने के लिये आटो जेनिटर लगाये गये हैं। कोच के बाहरी दृश्य को भी रंगरोगन एवं सौंदर्यीकरण कर नया लुक दिया गया है।

राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगुडा लाइन में कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी : दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा रेलवे लाइन में आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप माह नवम्बर 2019 के दौरान प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

  जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-

  रद्द होने वाली गाड़ियां:-

1. माह नवम्बर 2019 में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

2. माह नवम्बर 2019 में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द होने वाली गाड़ियां:-

1. माह नवम्बर 2019 में प्रत्येक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर यहीं से 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनाकर एक घंटे देरी से टाटानगर के लिए रवाना की जायेगी। गाडी संख्या 58111 पैसेंजर झारसुगडा-इतवारी के मध्य तथा प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से रवाना होने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगडा के मध्य  रद्द रहेगी।

2. माह नवम्बर 2019 में प्रत्येक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर यहीं से 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बनाकर टाटानगर के लिए रवाना की जायेगी। गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रद्द रहेगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!