छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को प्रतिष्ठित किया है सरकार ने

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की महिलायें हर परिस्थिति में तीजा त्यौहार मनाने अपने मायके जाती हैं। पहले इस जरूरी त्यौहार पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। पहली बार मुख्यमंत्री निवास को तिजहारिनों के लिये खोला गया। जहां उत्साह और उमंग के साथ महिलाओं ने यह त्यौहार मनाया। छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को प्रतिष्ठित करने का काम सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज तखतपुर में आयोजित तीजा मिलन कार्यक्रम में यह उद्गार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रष्मि सिंह की मांग पर तखतपुर को अनेक सौगातें दी। उन्होंने इसे बहन को भाई की तरफ से तीजा उपहार बताया। मुख्यमंत्री ने तखतपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय खोलने की घोषणा की। उनकी घोषणा अनुरूप तखतपुर को राजस्व का नया अनुभाग बनाया जायेगा। इसके साथ ही तखतपुर में शासकीय महिला महाविद्यालय और सकरी में शासकीय महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव आगामी बजट में शामिल करने, तखतपुर महाविद्यालय में डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। ग्राम नेवरा में  आईटीआई खोलने हेतु परीक्षण कराने की बात कही और कहा कि तखतपुर नगर पालिका को अग्निशमन वाहन भी परीक्षण उपरांत उपलब्ध कराया जायेगा। जिले के तखतपुर विकासखंड मुख्यालय के शासकीय हाईस्कूल मैदान में आज तीजा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, षिक्षिकाएं एवं ग्रामीण महिलायें उत्साह से भाग लेने पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 100 में से 41 बेटियां और माताएं खून की कमी से पीड़ित है। इससे आने वाली संतति में भी खून की कमी रहेगी, साथ ही 37 प्रतिषत बच्चे कुपोषण के षिकार हैं। ऐसे में हम अपने पुरखों के हृष्ट-पुष्ट छत्तीसगढ़ की कल्पना को कैसे साकार कर पायेंगे। इसलिये सरकार ने मजबूत छत्तीसगढ़ के लिये सुपोषित छत्तीसगढ़ अभियान 2 अक्टूबर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। जिससे प्रदेश के कोई भी बेटी, बहन, महिला कुपोषित न रहे।

गौठान निर्माण हिन्दुस्तान का अभिनव प्रयोग है : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सुराजी गांव योजना के तहत छत्तीसगढ़ के गांवों में गौठान बनाने की योजना हिन्दुस्तान का अभिनव प्रयोग है। यह योजना केवल सरकार की नहीं है, बल्कि किसानों एवं ग्रामीणों की है। यह गांव में दूध की नदी बहाने की योजना है। आज मवेषी पालना घाटे का सौदा है। कभी यह आर्थिक मजबूती का कारण था, लेकिन अब मजबूरी का कारण हो गया है। मवेषियों को खुला छोड़ दिया जाता है। ये मवेषी सड़कों में दुर्घटना का कारण बनते हैं और खेतों को चरते है, जिससे फसल का नुकसान होता है। गौठान निर्माण से यह समस्या दूर होगी। उन्होंने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि जिन गौठानों मंे अच्छा काम हो रहा है, उनके बारे में लोगों को बतायें। जिससे लोगों को पे्ररणा मिलेगी। छत्तीसगढ़ में यह सफल होगा तो पूरे देष में भी गौठान कार्यक्रम लागू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का भला केवल उनके कर्जमाफी या धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने से नहीं, बल्कि उन्हें स्वावलंबी बनाने से होगा। किसानों को सिंचाई के लिये बहुत परेषानी होती है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेष भर के 1028 नरवा को रिचार्ज करने हेतु डीपीआर बनाया गया है। हर विधानसभा में कम से कम एक नरवा रिचार्ज होगा। जिससे खेतों में भी सिंचाई होगी, साथ ही जलस्तर को बनाये रखने के लिये ठोढ़ी, कुआं को भी नरवा प्रोजेक्ट से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देष की आर्थिक स्थिति को मजबूती देने राज्य के हर ब्लाॅक में एक-एक उद्योग स्थापित हो, यह प्रयास किया जायेगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार ने आठ माह के भीतर ही आधे से अधिक किये गये वादे पूरे कर दिये हैं। विकास के लिये पैसे की कमी नहीं है। अब राषन कार्ड बनाने के लिये गरीबों और अमीरों में भेदभाव नहीं किया जायेगा। सभी का राषनकार्ड बनाया जा रहा है। तीजा पर्व में दी गई सरकारी छुट्टी से इस पर्व का आनंद दुगुना हुआ है। किसानों के साथ-साथ महिलाओं, विद्यार्थियों का हित सरकार की प्राथमिकता है।


तखतपुर विधायक श्रीमती रष्मि सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ बने हुए 19 वर्ष हो गये हैं। यह पहली बार हुआ कि तीजा पर करू भात खाने मुख्यमंत्री निवास से आमंत्रण मिला। महिलाओं ने तरह-तरह के पकवान खाया और रायचुली झूला का आनंद लिया। इस आयोजन से महिलायें आनंद व खुषी से सराबोर हो गयी। महिलाओं ने इसके लिये मुख्यमंत्री का दिल से आभार माना। श्रीमती सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिये अनेक मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र पाण्डेय ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री आषीष सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री बी.एल.बंजारे, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री जगजीत सिंह मक्कड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेन्द्र कौर मक्कड़ सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, क्षेत्र के नागरिक, महिलायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।    

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!