July 20, 2019
छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की बैठक आज

रायपुर.छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने जानकारी देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की आगामी बैठक दिनांक 21/7/2019 रविवार को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज सभा भवन महादेवघाट रायपुरा में रखा गया है। छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य नागरिकगण इस बैठक में शामिल होकर सामाजिक सहभागिता का परिचायक बने। यह बैठक समान्य सभा के रूप में आयोजित की जा रही है।