छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के सदस्य अपनी मांगों को पूरा करने धरने पर बैठे
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ द्वारा किए जा रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन के तहत आज दूसरे दिन जिले के समस्त पटवारी साथी धरने पर नेहरू चौक में उपस्थित होकर शासन के प्रति अपनी 9 सूत्रिय माँगों को पूरा नहीं करने के कारण आक्रोश व्यक्त किया गयाए और जब तक माँग पूरा नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। आज के इस आंदोलन में संघ के जिलाध्यक्ष देवकुमार कश्यप, पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही के जिलाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, भागीदारी बंजारे, सूर्यप्रकाश शुक्ला, प्रमोद टंडन, अशोक ध्रुव, सीताराम बंजारा, किशन धीवर, आशीष पांडेय, चन्द्रकांत साहू, धनंजय साहू, दिनेश साहू, शमशेर खान, शैलेन्द्र टंडन, मेलाराम ध्रुव, दुर्गेश राठौर, राजकिशोर सवैया, रोहित साहू, सूर्यकांत मिश्रा, राजकमल चन्द्राकर, प्रयास बाकरे, कृष्णकुमार यादव, ईशाभारती निर्मलकर, अरुणेश्वरी दुबे, भुवनेश्वर पटेल, मनमोहन सिदार, रितुराज अवस्थी, ऋषिपुरी गोस्वामी, विजय कोसले, जगबाई नेताम, घनश्याम रात्रे, योगेश गंधर्व, राहुल साहू, अश्विनी सूर्यवंशी, श्रीप्रकाश जटाशंकर, मनीष वर्मा गणेश सिंह, राकेश साहू, दीपिका शर्मा, पूर्णिमा खैरवार, नम्रता पांडेय, केशव साहू, नीलकमल देवांगन, मंजूषा सर्वे, निखिल सोनी, विनय बोले, अविनाश टंडन, अमित तिवारी, भुवन ध्रुव, संजीता गुप्ता, राजेश पांडेय, ओमप्रकाश भारद्वाज एवं अन्य पटवारी गण उपस्थित थे.