छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से प्रतिदिन चलेगी

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के अंतर्गत चलने वाली 01039 /01040 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – गोंदिया – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 अक्टूबर, 2020 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 13 अक्टूबर, 2020 से गोंदिया से प्रतिदिन चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक दिनांक 11 अक्टूबर, 2020 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – गोंदिया – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच एक और दैनिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण निम्न प्रकार हैं:-
01039 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – गोंदिया स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 11 अक्टूबर, 2020 से रवाना होगी और अगले दिन गोंदिया पहुंचेगी । इसी प्रकार 01040 गोंदिया – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन गोंदिया से दिनांक 13 अक्टूबर, 2020 से रवाना होगी और अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी । इस ट्रेन में 09 स्लीपर क्लास, 02 एसी-III टीयर, 01 एसी-II टीयर और 5 आरक्षित सेकंड क्लास सीटिंग कोच रहेगें। इस विशेष गाड़ी में यात्रियों को केवल कन्फर्म टिकट ही मिल सकेगी । यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमावली का पालन करना जरूरी होगा । भवानी नगर, चंदूर, जबल, जरंडेश्वर, मसूर , पुनतांबा जंक्शन, सेवाग्राम सहित 10 स्टेशनो का ठहराव समाप्त किया गया । इस स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र एक्सप्रेस के समय व ठहराव के अनुसार ही चलेगी ।