छत का प्लास्टर उखड़ने से स्कूल छात्राएं हुई घायल, आम आदमी पार्टी ने मचाया हंगामा

बिलासपुर. पिछले दिनों रतनपुर शा.हाई स्कुल करहेॆयापारा में कक्षाएँ हमेशा की तरह चल रही थी.तभी अचानक छत भरभराकर गिरने लगा जिससे कई छात्रों के ऊपर मलवा गिर गया। जिसमें नेहा धीवर व भारती साहू के सर पर गंभीर चोटें आई। सिर में गंभीर चोट से पीडित छात्रा कु.नेहा धीवर व कु.भारती साहू जो कि आज तारीख तक सरकारी अस्पताल के बदतर चिकित्सा मे अपना इलाज करा रही हेॆ। आम आदमी पार्टी के हरीश चँदेल सहित सभी स्थानीय साथी निरन्तर इस हादसे के बाद से लेकर पीड़ित छात्राओं एवं उनके परीजनो से सम्पर्क बनाएँ हुए हेॆ। उक्त विषय को लेकर आप पार्टी इकाई के साथीगण जिला शिक्षाअधिकारी से मिले।

जिला शिक्षाधिकारी से प्रश्नों के गेॆरजिम्मेदाराना उत्तर से आम आदमी पार्टी के उपस्थित सदस्यो ने जमकर हँगामा मचाया। साथ ही पीड़ित के मुआवजे व बेहतर इलाज की माँग किए। उपस्थित साथियों में छत्तीसगढ़ संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय जी ،गिरीश राज،जय प्रकाश यादव،सँतोष सरवंश،गौतम सिंह राजपूत असरफ खान،राम आश्रय कश्यप व अन्य साथीगण उपस्थित थे।