April 19, 2020
छप्पर से गिरकर अधेड़ घायल, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
बिलासपुर. छप्पर से गिरकर एक अधेड़ घायल हो गया जिसे डायल 112 की टीम ने तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। काॅलर ने सूचित किया कि थाना – मरवाही, जिला – गौरेला, पेंड्रा, मरवाही में दिनांक 17.04.2020 की शाम लगभग 5 बजे घटनास्थल ग्राम चंगेरी दिल्ली बगान में देवसहाय केंवट पिता धनसाय केंवट उम्र 60 छप्पर से नीचे गिर गया है। इस सुचना पर डायल 112 मरवाही ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त घायल व्यक्ति को 112 वाहन की सहायता उसके परिजनों के साथ सीएचसी मरवाही में भर्ती कराया । कार्यवाही में आरक्षक 134 नितिन वैष्णव एवं चालक निरंजन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।