February 10, 2021
छात्र-छात्राओं को गुडसेमीरिटर्न एवं यातायात संकेत की जानकारी दी गई
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल व उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मार्च 2021 के अंतर्गत यातायात जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है। इसी तारतम्य में एनसीसी व एनएसएस के छात्र छात्राओं को आज स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में गुडसेमीरिटर्न के विषय में जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे एवं वरिष्ठ प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी द्वारा गुडसेमिरिटर्न के विषय में विस्तृत जानकारी देकर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।एनसीसी और एनएसएस के छात्र छात्राओं को 5 दिवसीय चलने वाले यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे एवं प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी द्वारा आज दिवस को यातायात के सभी संकेत की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बच्चे जाने संबंधी जानकारी दी गई।तारतम्य नेहरू चौक,अग्रसेन चौक, सत्यम चौक शहर के महत्वपूर्ण चौकों पर एनसीसी के जवानों को व्यवहारिक जानकारी देते हुए ड्यूटी के जवान के साथ यातायात की जानकारी दी गई एवं पंपलेट एवं स्लोगन के माध्यम से आम जनता को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।