छात्र युवा जोन संघर्ष समिति प्रेस विज्ञप्ति कार्यक्रम विवरण


बिलासपुर.15 जनवरी 2020 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक दो घण्टे का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जावेगा। उक्त धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक 15 जनवरी 1996 हो हुये ऐतिहासिक आंदोलन को याद करने एवं आंदोलनकारियों एवं जेल यात्रियों का सम्मान करते हुये आयोजित किया गया है। छात्र युवा जोन संघर्ष समिति के बैनर तले उक्त धरना सम्पन्न होगा। विज्ञप्ति जारी करते हुये छात्र जोन संघर्ष समिति के सदस्य अभय नारायण राय ने कहा कि उक्त आंदोलन में छात्र युवा जोन संघर्ष समिति के समस्त सदस्य तथा बिलासपुर के नागरिक उपस्थित होगें। आंदोलन को याद करने के साथ ही वर्तमान बिलासपुर जोन की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा होगी। भारतीय रेल का निजीकरण रेल के इतिहास में पहलीबार निजी ट्रेन का परिचालन तथा रेल्वे जोन बिलासपुर के यात्री सुविधाओं में लगातार कटौती लोकर ट्रेनों के रखररखाव मरम्मत के नाम पर ब्लाक घोषित कर कभी भी परिचालन बंद कर देना। जोन बनने के 17 साल बाद भी कई महानगरों के लिए सीधी ट्रेन का नही होना आदि विषय पर भी चर्चा की जावेगी। अभय नारायण राय, सुदीप श्रीवास्तव महेश दुबे, आदि ने रेल्वे मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों बिलासपुर शहर के जनप्रतिनिधियों व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों तथा उन सभी लोगों से जो रेल्वे जोन बिलासपुर में सुधार चाहते है और जिन लोगो ने रेल्वे जोन आंदोलन को समर्थन प्रदान किया था उनको उपस्थित होने की अपील की है। और यह भी निवेदन किया है कि एक दूसरे को सभी लोग फोन कर 15जनवरी को उपस्थित होने की अपील करें ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!