छात्र हो जाएं तैयार, FMGE एग्जाम टालने से SC का इंकार, इस दिन होगी परीक्षा


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) को टालने से गुरुवार को इंकार कर दिया. ये परीक्षा 31 अगस्त को ही आयोजित होगी. कोरोना संकट काल में विदेश से यहां परीक्षा देने के लिए आने में परेशानी का हवाला देते हुए FMGE एग्जाम का आयोजन टालने की मांग की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से मना कर दिया.

आपको बता दें कि याचिका में कहा गया था कि कई छात्र विदेश में फंसे हुए हैं, जो भारत नहीं आ पा रहे हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुछ छात्रों की परेशानी के लिए सभी छात्रों का नुकसान नहीं किया जा सकता है.

गौरतलब है कि FMGE परीक्षा के अलावा NEET और JEE समेत अन्य परीक्षाओं को रद्द या पोस्टपोन करने की मांग देशभर में की जा रही है. कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस संकट काल के दौरान परीक्षा करवाए जाने पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

जान लें कि जेईई (मुख्य) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अब नीट अंडर ग्रेजुएट-2020 परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने ये सुनिश्चित किया है कि 99 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों को उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र मिले. इन परीक्षाओं के लिए छात्रों को उनकी पसंद और घरों के नजदीक परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया गया था.

छात्रों को वरीयता क्रम के हिसाब से परीक्षा केंद्रों के विकल्प को चुनना था. एनटीए के मुताबिक 99 फीसदी छात्रों को उनकी पहली पसंद के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं.

एनटीए ने परीक्षाओं के विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि जेईई परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 570 से बढ़ाकर 660 कर दी गई है. वहीं नीट के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 2546 से बढ़ाकर 3843 की गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!