छ. ग. डीएड, बीएड प्रशिक्षित संघ अपने प्रमाण पत्रों की प्रति जलाकर करेगा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

 रायपुर. छ. ग. डीएड बीएड प्रशिक्षित संघ वर्तमान में छत्तीसगढ़ में हो रही शिक्षक व् सहायक शिक्षक भर्ती में nios द्वारा डीएलएड किये हुई अभ्यर्थियों को अपात्र करने की मांग को लेकर लोक शिक्षा संचनालाय को और विभागीय अधिकारियों और मंत्री को ज्ञापन सौंप चुकी है। परंतु अभी तक संतोषप्रद जवाब ना मिलने से अशन्तुष्ट है, और इसके विरोध में संघ के सभी नियमित प्रशिक्षित डीएड बीएड डिप्लोमा और डिग्री धारी अपने प्रमाण पत्रों की प्रति जलाकर इसका  सांकेतिक रूप से विरोध करेगी। नियमित प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का कहना है कि तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा था यह जो nios deled का पाठ्यक्रम है उसे सिर्फ अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षित करने के लिए कराया जा रहा  है। और यह कार्यक्रम सिर्फ एकबार के लिए है । फिर किस आधार पर इन अभ्यर्थियों को वर्तमान भर्ती में मान्यता प्रदान की जा रही है, क्योंकि यह कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ प्रशिक्षण कार्यक्रम था इसको शिक्षक नियोजन में लागू नहीं किया जाना चाहिए । नियमित प्रशिक्षित डीएड बीएड संगठन का कहना है कि अगर सरकार एनआईओएस  Nios डीएलएड को शिक्षक एवं सहायक शिक्षक भर्ती 2019 में पात्र करती है तो जितने भी नियमित डीएड बीएड कॉलेज है सबको बंद कर दे क्यों हम रेगुलर डीएड बीएड करके दो चार 2-4 लाख खर्चा करेंगे हम भी एनआईओएस डीएलएड जो कि 18 माह का कोर्स है। जिनकी खर्च 10 हजार मात्र है नियमित प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना ह अगर सरकार इनके मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आगे उग्र प्रदर्शन  किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के सभी नियमित प्रशिक्षित डीएड बीएड डिप्लोमा धारियों को शामिल होने का आग्रह किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!