October 11, 2020
जंगली सुअर किए शिकार, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
धीरेन्द्र कुमार द्धिवेदी
बलरामपुर। जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सरना में जंगली सुअर की अवैध शिकार की शिकायत वन अमला को मिली। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर शिवनाथ ठाकुर ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए रघुनाथनगर सर्किल के वन अमला का दल गठित कर मौका स्थल पर पहुंचा।
जहां संदेहियों के घर एवं आसपास के क्षेत्र का सरगर्मी से तलाश की। तो धान के खेत में जंगली सुअर के कटे हुए सिर को बरामद किया गया। वहीं अन्य आरोपियों के घर की तलाशी लिया गया। आरोपियों के घर से जंगली सुअर के मांस बरामद हुआ। इस कार्रवाई में लक्ष्मी शंकर शुक्ला, रामायण प्रसाद, धनुषधारी सिंह, शंख लाल एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।