जंगल मे हुई तेज बारिश से अरपा में लबालब पानी

बिलासपुर. सावन के शुरुवात में तेज गर्मी उमस व बारिश नही होने से तो ऐसा लग रहा था कि मौसम फिर हमें धोखा ना दे दे,लेकिन पिछले चार दिनों के हल्की बूंदाबांदी से ही सूखी अरपा एक बार फिर से लबालब बह रही है।जिसे देखकर लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद जग रही है।जिले भर में पिछले चार दिनों से अच्छी बारिश हो रही है,पेंड्रा क्षेत्र में हुआ तेज बारिश से अरपा नदी की सूनी गोद भरने लगी है।बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी में इन दिनों लबालब पानी भरा हुआ है,बारिश की शुरुवात ने तो सूखी अरपा में जान डाल दी।इस बरसात को लोग अरपा नदी के लिये अच्छा संकेत मा नरहे है।लेकिन कही मौसम की बेरुखी लोगों को निराश ना कर दे. सूखी अरपा नदी में इन दिनों लबालब पानी भरा हुआ है जिसे देखने लोग रिवर व्यू,चौपाटी,पुराना पुल, नया पुल सरकंडा व रपटा पुल जा रहे है।जहां हर कोई पानी से भरी अरपा को अपने कैमरे में कैद कर रहे है।वही फ़ोटो भी खिंचा रहे है।पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से अरपा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।वही पानी इतनी रफ्तार से बह रहा है कि एक मनमोहक दृश्य लोगों को देखने मिल रहा है। हाल के दिनों में जंगल के इलाके में अच्छी बारिश से जीवनदायनी अरपा का जल स्तर सीजन में पहली बार ज्यादा बढ़ा है।इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है 24 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच पेंड्रा में 45.2 सेंटीमीटर वर्षा हुई।इधर बिलासपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है लेकिन इससे अरपा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।मौसम सामान्य कभी धूप तो कभी बदली का हो रहा है और रुक रुक कर बारिश हो रही है। शहर में इन दिनों हरियर योजना व हरियाली अभियान की धूम सी मची हुई है।जिसे देखो पौधरोपण कर रहे है लेकिन क्या पौधरोपण के बाद यही लोग उस पौधे को जतन करेगे।की देखा देखी हर बार की तरह पौधरोपण की उस जगह को ही भूल जायेंगे।अरपा नदी में कचरों मलबों व गंदगियों को निकालने का काम शहरवासी कर रहे है।कई एंजियो सामाजिक संस्था व अन्य समूह में लोग अरपा को साफ कर रहे है।लेकिन क्या यह हमेशा किया जायेगा कि सिर्फ त्यौहारी सीजन की तरह इसे बिलासपुरियन्स  भूल जाएंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!