जकांछ जे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन

सक्ती. जनता कांग्रेस  छ.ग ने बाराद्वार क्षेत्र में संचालित चुना भट्टठा एवं  क्रेशर संचालित हो रही है जिसके खिलाफ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 3.6. 2019 को ज्ञापन एवं 14. 6. 2019 को पुनः स्मरण ज्ञापन दिया गया इसके बाद शासन प्रशासन द्वारा 15 दिवस में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन कार्यवाही  नहीं होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा 3.7. 2019से लगातार 10 दिनों तक आमरण अनशन  किया गया जिसमें शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी अनुविभागीय अधिकारी   राजस्व सक्ती वाय के उरवशा के द्वारा 15 दिवस के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था  लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अनशन कारियों को उल्टा कार्यवाही करते हुए गैर जमानती धाराओं का प्रयोग करते हुए उन्हें जेल भेज दिया  गया भारत की न्यायपालिका द्वारा अनशन कारियों को जमानत देकर पुनः उन्होंने यह साबित किया की छत्तीसगढ़ में जंगलराज नहीं बल्कि न्यायपालिका का राज चलता है पुनः जेल से  वापस आने के बाद 22.11 .2019 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन का ध्यान  आकृष्ट करने का प्रयास किया गया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रभारी विधानसभा सक्ती अर्जुन राठौर  ने कहा कि मुख्य मार्ग पर संचालित   क्रेशरो से चलने वाली वाहन क्षमता से अधिक भरी हुई गाड़ियों चलती है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है संचालित  क्रेशरो से निकलने वाली जहरीली धूल के कारण किसानों की खेती के साथ-साथ जल जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है किंतु शासन प्रशासन किस कुंभकर्णी नींद में सोई है यह समझ से परे है ज्ञापन सौंपते हुए  पूर्व  विधानसभा अध्यक्ष  युवा  तुलेश त्रिवेदी ने  कहा  की  इन सभी  मांगों पर पर शासन एवं प्रशासन अपना ध्यान आकृष्ट नहीं करती है तो 15से 20 दिन के अंदर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति  कार्यालय का घेराव एवं रोड की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य  रहेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी  ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व विधानसभा प्रभारी अर्जुन राठौर पूर्व युवा विधानसभा अध्यक्ष तुलेश  त्रिवेदी संतोष विश्वकर्मा संतोष पटेल फागु लाल अजगलले रूपम अग्रवाल रामकुमार पटेल सुनील चौहान  केशव चौहान मान साय उपस्थित रहे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!