जगदल्ला के तालाब किनारे नव निर्मित मंदिर में हुई शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा


चांपा. शंकर नगर निवासी प्रतिष्ठित पाण्डेय परिवार द्वारा तहसील मार्ग पर जगदल्ला के तालाब किनारे भगवान भोलेनाथ का मंदिर निर्माण कराया गया है | इस नव निर्मित मंदिर मे एकादशी के दिन शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सहसंयोजिका संगीता पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते पाण्डेय परिवार द्वारा घरेलू वातावरण में आयोजित इस अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रुप में उनके पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय तथा माता श्रीमती कुसुम पाण्डेय उपस्थित थे | इनके अलावा पाण्डेय परिवार के सुरेश पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती ममता पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती वंदना पाण्डेय, कु.सिमरन, कु. सिमोन, संस्कृति, समृद्धि, संस्कार, हिना, विवेक तथा अक्षत पाण्डेय उपस्थित थे |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!