September 19, 2019
जच्चा बच्चा अस्पताल में अब तीसरी आंख की पैनी नजर

बिलासपुर. जिला अस्पताल के मातृ शिशु भवन में अब सीसी टीवी कैमरे लग चुके है।जिससे अस्पताल मे होने वाली हर गतिविधियों पर तीसरी आँख की पैनी नजर रहेगी।जिला अस्पताल के मातृ शिशु भवन में अस्पताल प्रबंधन ने जगह जगह सीसी टीवी कैमरे लगवा दिया है।गौरतलब हो कि जिला अस्पताल के नये मातृ शिशु भवन में स्थापना के बाद से सीसीटीवी कैमरा नही लगाया गया था।जिससे अस्पताल में आये दिन मरीज व उनके परिजनों के पर्स व सामान चोरी हो रहे थे।जिला अस्पताल में बीते दिनों जीवनदीप समिति में कलेक्टर ने मातृ शिशु भवन में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे।जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने अब जगह जगह मातृ शिशु भवन में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये है।