जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

कहा- पार्टी के अंदर चल रही अंतरकलह से दुखी होकर दे रहा हूं इस्तीफा
बिलासपुर। मरवाही उपचुनाव के अंतिम दौर में भी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा-कांग्रेस और जनता कांग्रेस जे के नेताओं ने एक-दूसरे को अपने पक्ष में करने का पुरजोर प्रयास करते रहे। चुनाव मैदान से बाहर हो चुके जोगी परिवार ने भी अपना समर्थन भाजपा को देने का ऐलान कर दिया है जबकि पार्टी के दो विधायकों ने कांग्रेस में प्रवेश का मन बना लिया है। तास के पत्तों की तरह बिखर चुके जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कोई पूछने वाला नहीं रह गया है। पार्टी के आला नेताओं को इधर-उधर होते देख कार्यकर्ताओं का मनोबल पूरी तरह से टूटने लगा है। खासकर मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था लेकिन ऐन वक्त में जोगी परिवार का नामांकन रद्द कर दिया गया और कार्यकर्ताओं की तैयारी धरी की धरी रह गई। एक ओर जोगी कांग्रेस के लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह भाजपा का समर्थन करने में जुटे हंै वहीं दूसरी ओर उनका भतीजे आनंद सिंह अपना इस्तीफा सार्वजनिक कर दिया है।
जनता कांग्रेस जे के कबीरधाम जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने अपना इस्तीफा सार्वजनिक करते हुए कहा कि मैं पार्टी के भीतर चल रहे अंतरकलह से दुखी हूं, एक साधारण व्यक्ति हूं, राजनीति में कूटनीति करके नहीं बल्कि अपने व्यवहार और संबंधों से काम करते चला आ रहा हूं। मैं किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये बिना ही अपनी मर्जी से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।
मरवाही उपचुनाव में काफी कुछ लोगों को देखने को मिल रहा है। सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के अलावा चुनाव मैदान से बाहर हुए जोगी परिवार के चलते यहां समीकरण बदल चुका है। अब सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा। मरवाही के साथ-साथ पूरे प्रदेश में इस उपचुनाव की पल-पल की खबरें सामने आ रही है। जनता कांग्रेस जे के विधायक धर्मजीत सिंह के भतीजे ने मतदान के ठीक एक दिन पहले अपना इस्तीफा सार्वजनिक कर दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!