जनता के भरोसे का बजट मुख्यमंत्री ने पेश किया सभी वर्गों को राहत देने वाला प्रदेश के विकास का बजट -प्रमोद

बिलासपुर। प्रदेश सरकार के बजट को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता के भरोसे का बजट है और आज के बजट में यह सिद्ध कर दिया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो घोषणाएं 2018 के विधानसभा चुनाव में की थी उसे पूरा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जहां रोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायकों का मानदेय दोगुना कर दिया जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। आज सड़कों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं प्रदेश के किसानों के प्रत्येक घरों में खुशहाली है आज किसान खुश है और प्रदेश के विकास से इस प्रदेश सरकार के बजट में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ का प्रावधान इस बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रखा है। प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के मुखिया ने 101आत्मानंद स्कूल तथा चार अंग्रेजी महाविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की है । प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए नवीन उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला के स्थापना की घोषणा के साथ तथा प्रदेश में कीटनाशक प्रयोगशाला की घोषणा की किसानों के लिए 60 करोड़ की लागत से कृषि एवं किसान कल्याण भवन का निर्माण रायपुर में किया जाएगा। प्रमोद नायक ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाते हुए सर्वाधिक 107 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी कर 22 लाख किसानों को 22000 करोड का नगद भुगतान भी किया। शत प्रतिशत धान उठाव के लिए कस्टम मिलिग के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान इस बजट में मुख्यमंत्री ने रखा है। इससे प्रदेश की सारी धान खरीदी समिति मजबूत होगी और किसान भी लाभ होगा, जो पूरे देश में एक रिकॉर्ड कायम किया है, राम वन गमन पथ के साथ ही तीर्थ स्थलों के लिए भी भूपेश सरकार ने बजट में बड़ी राशि का प्रावधान किया है। प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को अब जहां पर भी दर्शन के लिए जाएंगे वहां प्रदेश की सरकार उनके रहने ठहरने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था करने जा रही है। प्रदेश के छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए कोटा राजस्थान में उनके रहने की व्यवस्था भी हॉस्टल के रूप में करने की घोषणा की है। । भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि किसान गरीब मजदूर के अलावा बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने के लिए 200 करोड़ से अधिक का प्रावधान इस बजट में रखा गया है। प्रदेश के अब लाखों बेरोजगारों को ₹2500 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायकों के घर में खुशहाली लाने के लिए उनके वेतनमान में बढ़ोतरी का ऐतिहासिक घोषणा कर मुख्यमंत्री ने अपने 2018 के चुनावी वायदों को पूरा करने का संकल्प पूरा किया है। कोटवारों, रसोइयों के मध्यान भोजन के रसोइयों तथा मितानिनों के मानदेय में काफी वृद्धि की गई है। राज्य सरकार का बजट गरीब किसानों मजदूरों तथा मध्यम वर्ग की जनता को राहत पहुंचाने वाला बजट है। प्रमोद गायक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकारों के बेहद करीबी हैं और प्रदेश के पत्रकारों के आशियाना बनाने के लिए उन्होंने अनुदान सहित 25 लाख की राशि बिना ब्याज के देने की घोषणा की है यह अपने आप का ऐतिहासिक फैसला है। प्रमोद नायक ने कहा कि अब प्रदेश की जनता यह जान गई है कि भूपेश है तो भरोसा है और फिर से नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल को देखना चाहती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!